Categories
health

Why Do Healthcare Providers Keep the Environment Clean? How Does It Impact Patients?

Cleaning is a basic need for every individual in their houses, at workplaces, and most importantly, in hospitals. The hospital must understand the importance of professional cleaning. In this article, you will know why hospitals prefer professional cleaning companies for cleaning purposes and their perks. 

Here are the three reasons why a healthcare provider chooses cleaning companies.

As healthcare providers, it is vital that you understand the importance of cleanliness not just for patients but also for the staff and doctors to maintain a hygienic work environment for them and save the lives of millions. 

  • To meet the cleaning standards 

Several agencies set up specific standards and norms of cleanliness for hospitals, and they conduct inspections on time to ensure that hospitals should maintain cleanliness, for which they hire cleaning companies who are famous for Carpet cleaning as they provide professional cleaning for hospitals. 

  • Maintaining a professional workplace 

Professional cleaning provides safety to patients, staff, and doctors and enhances the place’s appearance. It helps attract patients as they also want to be treated if they have the surety of hygiene and a germ-free environment in OT and ICUs; as doctors and healthcare providers are committed to their work, they must show as well. 

  • Ensure the safety of every staff and doctor. 

What if you learned that you are going to a hospital where staff are on leave due to infection caused to them because the place and surfaces are not cleaned properly? No one should want to go to a place where germs so infect doctors and staff itself. 

Every day, thousands of germs come with patients dealing with different types of infections, so the places must be adequately sanitized in a timely manner so that the person who is assisting the patients does not get infected by others.  

What types of qualities should a professional cleaning company hold?   

Must be committed to their work: 

The cleaning company must make a commitment to give you the best services, and the manager should know how to keep the promises they made with the client and should finish the work on time as Cleaners do. 

Should work in an organized manner: 

The company should know how to manage the teams, and teams also must have the coordination which is needed to finish the tasks on time, as every team member has a different duty to perform while cleaning. While the cleaning process is working and after that we want our things in place so it is so vital that cleaning companies should focus on this as well. 

Quality services: 

Choose a company that provides cleaning services with advanced equipment like vacuum cleaners for satisfying results and makes the environment hygienic and germ-free with their cleaning techniques. 

Conclusion 

Cleanliness is another aspect of a healthy and safe life. When you understand that and want to clean your professional and personal space, hire a cleaning company for the best services. They have organized teams to finish work on time.

Categories
Knee Pain orthopaedic

Get The Best Knee And Spine Surgery And Care At The Best Prices.

We know how it feels to have to suffer from body aches. Living with it is painful all of the time everyday. It restricts the mobility of the body and prevents you from doing a lot of the things that you love.

Orthopedics

Orthopaedics treats the various diseases related to bone structures of the body like knee, joint pain etc. It focuses on prevention, corrections and treatment of these conditions.

Orthopaedics includes treating deformities of bones, joints, muscles, tendons and ligaments etc. in a non-invasive way. 

Chronic Knee Pain

Chronic knee pain is one of the major problems people around the world face. Knee pain can occur due to many reasons. It can be the result of an injury causing ligaments to rupture and tearing of cartilage. It can also be due to arthritis and gout or even infection.

Chronic knee pain is the constant, long term pain and sensitivity of the knee joints. It is also sometimes coupled with swelling in the knee area. 

If you or anyone you know is suffering from knee pain for a prolonged period and might require a knee replacement surgery, then you can consult any good specialist in your area. Orthopaedists use minimally invasive operative procedure and care. The scar resulting from the operation is small and is not too prominent.

The equipment used in the surgery are of high standard, ultra-modern and are properly cleaned and disinfected after every surgery.   

The implants and grafts used in the orthopaedic surgery are of high quality giving the recipient a better life ahead of them. 

Spine related issues

With ageing comes many problems, which also include back aches. This can even be due to improper body mechanics, structural abnormalities and trauma or injury in the spine that can lead to issues like chronic pain at the back. 

Spine surgery is the operations done for the treatment of spinal ailments. These procedures are performed usually by Orthopaedic surgeons who specialise in spine surgery.

The disease spectrum can include conditions which are

  • Congenital (defects from birth like scoliosis)
  • Infective (tuberculosis, Pyogenic etc.) 
  • Developmental (deformities like scoliosis etc.)
  • Inflammatory (Rheumatoid arthritis)
  • Tumours ( benign or cancers) 
  • Trauma (injury leading to damage and loss of stability)

This can be often resolved with spine surgery wherein the surgeon fixes the problems found at the back. So, all the spinal issues leading to back pain and other symptoms that cannot be resolved with non-surgical procedures need to be fixed with spine surgery. 

If you need of getting a spine surgery due to any conditions related to spine deformities, then you can find Best Spine Surgeon in Ludhiana, the surgeons provide the best treatment using high level of expertise combined with the best practices and up and coming knowledge in the field to provide the patients with the world class treatment facilities. 

Many people are ignorant towards their orthopaedic conditions, They delay seeing an orthopaedic doctor, which leads to them suffering from the pain and inconvenience the conditions cause.  

Many times these conditions can be treated with medications and physical therapy but the delay in seeing a specialist can cause permanent damage which needs to be fixed with a surgery. 

CONCLUSION

If you or anybody you know might be suffering from any conditions related to orthopaedia, please visit a good orthopaedist at the earliest, you don’t want your condition to get worse and you inevitably need an operation. If you need to see a reputed orthopaedist then it would be best if you visit Hunjan Hospital. Their teams of experts use their years of experience in the field combined with the best medical practices to deliver the best orthopaedic treatment and care. 

Categories
Hindi Knee replacement

दोनों घुटनों की एक साथ रिप्लेसमेंट सर्जरी से पहले किन बातों का रखें ध्यान !

लोगों के लिए काफी मददगार है घुटने की सर्जरी क्युकि इस सर्जरी की मदद से लोग अपने पैरों पर चलने में सक्षम हो पाते है। वहीं कुछ लोगों का ये सवाल सामने आया है घुटने की सर्जरी को लेकर की क्या हम दोनों घुटने की एक साथ सर्जरी करवा सकते है और दोनों घुटने की सर्जरी को एक साथ करने से हमें इसका कोई नुकसान तो नहीं देखना पड़ेगा। वहीं आज के लेख में हम घुटने की सर्जरी के क्या फायदे है इसके बारे में बात करेंगे ;

क्या है घुटने की सर्जरी ?

  • घुटने की सर्जरी का चयन अकसर वो लोग करते है जिन्हें घुटने में दर्द की समस्या हो या जो चलने में असमर्थ हो। 
  • अगर घुटने में दर्द की समस्या से आप भी परेशान है तो इससे बचव के लिए आपको घुटना बदलने की सर्जरी का चयन करना चाहिए। 

क्या दोनों घुटने को एक साथ बदलवाना सही है ?

  • दोनों घुटने को एक साथ बदलवाने की वजह से आपके शरीर पर बहुत अधिक तनाव और दबाव पड़ सकता है। वहीं डॉक्टर की बात करें तो वो इस सर्जरी को करवाने की सलाह सिर्फ उन्हें ही देते है जो इस सर्जरी के दबाव और अन्य जटिलताओं को संभाल सके;
  • तो वहीं एक साथ दोनों घुटने को बदलने की सलाह डॉक्टर आपको तभी दे सकते है जब आप युवा है, सक्रिय है और आपकी मांसपेशियों की ताकत अच्छी है।
  • आप शारीरिक रूप से स्वस्थ है और आपका समग्र स्वास्थ्य अच्छा है।
  • आपके हृदय और फेफड़ों से संबंधित कोई अंतर्निहित चिकित्सीय समस्या नहीं है, तो एक साथ दोनों घुटने को बदलवाने की सलाह आपके डॉक्टर आपको दे सकते है।

अगर घुटने का दर्द आपके कमर तक पहुंच गया है तो इससे बचाव के लिए आपको लुधियाना में बेस्ट स्पाइन सर्जन का चयन करना चाहिए।

दोनों घुटने को बदलवाने की सर्जरी काम कैसे करती है ?

  • यह सर्जरी दो तरीके से काम करती है, जैसे- पहला है चरणबद्ध द्विपक्षीय घुटने का प्रतिस्थापन, बता दे आपको की इस पहली सर्जरी में आपके दोनों घुटनों को दो अलग-अलग सर्जरी में, या बीच में कुछ महीनों का अंतर रखते हुए, एक-एक करके बदल दिया जाता है।
  • वहीं जब एक साथ द्विपक्षीय घुटने का प्रतिस्थापन, किया जाता है तो इसमें एक ही सर्जरी के दौरान दोनों घुटनों को बदल दिया जाता है।

एक ही समय में दोनों घुटने को बदलवाने की सर्जरी के क्या है फायदे और नुकसान ?

  • इस सर्जरी के फायदे की बात करें तो इसमें आपकी दोनों घुटनों की रिप्लेसमेंट सर्जरी एक ही प्रक्रिया में होती है।
  • आपको कम से कम समय की छुट्टी की आवश्यकता हो सकती है।
  • घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी के बाद ठीक होने का समय दोनों घुटनों के लिए एक ही होता है। 
  • आप एक ही सर्जरी से कम लागत का लाभ भी उठा सकते है। 

वहीं इस सर्जरी से दोष की बात करें तो द्विपक्षीय कुल घुटने आर्थ्रोप्लास्टी के लिए लंबे समय तक एनेस्थीसिया की आवश्यकता होती है। 

  • इसमें एकल घुटना प्रतिस्थापन प्रक्रियाओं की तुलना में अधिक रक्त हानि शामिल है। 
  • सर्जरी के बाद रक्त के थक्के बनने का खतरा बढ़ जाता है।
  • एक साथ द्विपक्षीय कुल घुटने के प्रतिस्थापन में जटिलताएँ अधिक होती है।
  • आपको अपनी पुनर्प्राप्ति अवधि के दौरान अधिक सहायता की आवश्यकता हो सकती है, क्योंकि दोनों घुटने ठीक हो रहे है और आंशिक समर्थन के लिए कोई पैर नहीं है।
  • यह सभी के लिए उपयुक्त नहीं है. उच्च जोखिम वाली चिकित्सा स्थितियों वाले लोगों को इस प्रकार की सर्जरी से खुद का बचाव करना चाहिए।

सुझाव :

अगर आप घुटने में दर्द की समस्या से बहुत ज्यादा परेशान है तो इससे बचाव के लिए आपको हुंजन हॉस्पिटल का चयन करना चाहिए अपने घुटने की सर्जरी के लिए। 

निष्कर्ष :

एक साथ दोनों घुटने की सर्जरी को करवाना सही है या गलत इसके बारे में जानने के लिए आपको उपरोक्त बातो का खास ध्यान रखना है और साथ ही किसी भी तरह की जल्दबाजी में आकर इस सर्जरी का चयन आपको नहीं करना चाहिए।

 

Categories
Hindi Knee replacement

घुटने में दर्द का कारण, लक्षण और घरेलु इलाज

घुटने का दर्द जो असहनीय होता है और लोगों के लिए काफी मुश्किल भी खड़ी करता है, इसके अलावा घुटने का दर्द व्यक्ति को चलने में असमर्थ बना देता है इसलिए इसमें सामान्य सा भी दर्द हो तो इसे नज़रअंदाज़ न करके कैसे हम इस तरह के दर्द से खुद का बचाव कर सकते है, वो भी घरेलू उपाय की मदद से। तो आप भी अगर घुटने में दर्द की समस्या से परेशान है तो आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहें ;

क्या है घुटने का दर्द ?

  • घुटने के दर्द की बात करें तो इससे बुजुर्ग वर्ग ज्यादा परेशान रहते है तो वही कुछ मामले घुटनो में दर्द के युवाओं में भी देखने को मिल रहें है वो भी उनके बढ़ते वजन की वजह से।
  • अक्सर हमारे द्वारा दौड़ते, खेलते, यात्रा करते, सीढ़ियां चढ़ते या दैनिक जीवन के कामों को करते समय घुटने में सामान्य या गहरी चोट लग जाती है जिसके कारण घुटने में दर्द होता है। 
  • वही अगर आपको घुटने में चोट लग गई है तो इससे बचाव के लिए आपको समय पर ही कुछ घरेलू उपायों को अपना लेना चाहिए।

यदि गहरी चोट की वजह से आपके घुटने में भी दर्द की समस्या बनी रहती है तो इससे बचाव के लिए आपको लुधियाना में बेस्ट ऑर्थोपेडिक सर्जन का चयन करना चाहिए। 

घुटने में दर्द के कारण क्या है ?

  • घुटने में दर्द के प्रमुख कारण की बात करें तो ये घुटने में लगे गंभीर चोट की वजह से होता है। 
  • वही घुटने में चोट की वजह से हड्डियों, उपास्थि, लिगामेंट्स, टेंडन और तरल पदार्थ की थैली या बर्से को गंभीर नुकसान हो सकता है।

घुटने में दर्द से बचाव के लिए घरेलु उपाय ?

  • घुटने में दर्द से बचाव के लिए आपको राइस ट्रीटमेंट जिसे पैरों को कुछ समय आराम देने के नाम से भी जाना जाता है ऐसे में जब आप अपने पैरों को आराम देते है तो आपको सामान्य सी चोट लगी होगी तो वो आसानी से ठीक हो जाती है। 
  • इसके अलावा आप कुछ खाने की चीजों पर ध्यान देकर भी इस तरह की समस्या से खुद का बचाव आसानी से कर सकते है, तो खाने की चीजों के बारे में बात करें तो वो है – दूध, हल्दी, अदरक, लहसुन, लाल मिर्च, मेथी दाना, सेंधा नमक, निम्बू, सरसो का तेल, सेब का सिरका, जैतून का तेल, नारियल का तेल, गर्म व ठंडी सिकाई, पुदीना का तेल, लोबान तेल। 
  • इसके साथ ही, आप विटामिन-सी और विटामिन-डी से भरपूर खाद्य पदार्थों को भी अपनी डाइट में शामिल कर सकते है।

अगर आपका घुटने का दर्द इन उपायों से भी ठीक नहीं हो रहा है तो इसके लिए आप घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी का चयन करें पर डॉक्टर से जरूर सलाह लें।

घुटने में दर्द के लक्षण क्या है ?

  • इसके लक्षणों की बात करें तो इसमें आपको घुटने को मोड़ने में परेशानी आ सकती है।  
  • घुटने के आसपास आपको सूजन का एहसास हो सकता है। 
  • पैरों को हिलाते समय घुटने से हड्डी टकराने की आवाज भी आ सकती है।

घुटने में दर्द से बचाव के लिए बेस्ट हॉस्पिटल ?

अगर आप भी घुटने में दर्द की समस्या से बहुत ज्यादा परेशान है और ये परेशानी उपरोक्त घरेलु उपायों से भी न संभले तो इसके लिए आपको हुंजन हॉस्पिटल से घुटने की सर्जरी का चयन कर लेना चाहिए। पर ध्यान रहें घुटने में दर्द की समस्या को ज्यादा गंभीर न होने दे।  

निष्कर्ष :

घुटने में दर्द की समस्या जोकि व्यक्ति को चलने में असमर्थ बनाता है, इसलिए जरूरी है की इसके दर्द से बचाव के लिए आपको अपने खान-पान का खास ध्यान रखना चाहिए और किसी भी तरह की समस्या आने पर डॉक्टर का चयन जरूर करें।

Categories
Hindi Joints

बैक्टीरियल जॉइन्ट इन्फ्लेमेशन (BJI) जॉइन्ट्स के दर्द और इंफेक्श से जुड़ी बीमारी क्या है?

आज के समय की बात की जाए तो जोड़ो में दर्द का होना कोई बड़ी बात नहीं है, क्युकि स्वास्थ्य और संतुलित खाने की आज के समय में काफी कमी आ चुकी है जिस वजह से लोगों में ये समस्या देखने को मिल रहीं है। वही आज के लेख में हम बात करेंगे की आखिर क्या है बैक्टीरियल जॉइन्ट इन्फ्लेमेशन और इसके होने पर व्यक्ति को किस तरह की समस्या का सामना करना पड़ सकता है और साथ ही इस तरह की समस्या से कैसे हम खुद का बचाव कर सकते है;

क्या है बैक्टीरियल जॉइन्ट इन्फ्लेमेशन ?

  • यदि आपके जोड़ो में दर्द की समस्या ज्यादा बनी हुई है, तो समझ ले की आप बैक्टीरियल जॉइन्ट इन्फ्लेमेशन की समस्या से जूझ रहे है जिसे शार्ट कट में समझा जाए तो BJI भी कहा जाता है।
  • वही इस दौरान जोड़ों में असहनीय दर्द एवं सूजन की समस्या शुरू हो जाती है, जिससे इंफेक्शन की समस्या की भी शुरूआत होती है। बैक्टीरियल जॉइन्ट इन्फ्लेमेशन (BJI) होने पर मसल्स और बोन दोनों को नुकसान पहुंचता है। इसके अलावा अगर आपके द्वारा बैक्टीरियल जॉइन्ट इन्फ्लेमेशन का इलाज ठीक से ना करवाया जाए, तो जॉइन्ट डिसेबिलिटी या सेप्टिक शॉक का खतरा बढ़ सकता है।

अगर आप भी जोड़ों में दर्द की समस्या से जूझ रहें है, तो इससे बचाव के लिए आपको लुधियाना के बेस्ट ओर्थपेडीक का चयन करना चाहिए।

कारण क्या है बैक्टीरियल जॉइन्ट इन्फ्लेमेशन (BJI) के?

  • स्ट्रेप्टोकोकस के कारण।
  • स्ट्रेप्टोकोकस निमोनिया का कारण।
  • निसेनोरिया गोनोरेहिया का कारण।
  • स्टेप इंफेक्शन का होना भी इसके एक कारण में शामिल है।
  • बोरेलिया बर्गडॉर्फिरी का कारण।

किन लोगों में बैक्टीरियल जॉइन्ट इन्फ्लेमेशन (BJI) का खतरा सबसे अधिक रहता है !

  • जिन्होंने जॉइन्ट सर्जरी करवाई हो।
  • आर्टिफिशियल इम्प्लांट करवाया हो।
  • जिन्हे इम्यून सिस्टम से जुड़ी परेशानी हो।
  • जिन्हे गाउट की समस्या हो।
  • सोरायसिस या एक्जिमा की समस्या।
  • त्वचा का अत्यधिक पतला होना या घाव का लगना।
  • मसूड़ों से जुड़ी समस्या हो जिन्हे।
  • डायबिटीज मेलिटस की समस्या का सामना करने वाले।
  • यूरिनरी इंफेक्शन का सामना कर रहे लोग भी इस समस्या का सामना कर सकते है।

बैक्टीरियल जॉइन्ट इन्फ्लेमेशन के लक्षण क्या है ?

  • बॉडी का टेम्प्रेचर सामान्य से ज्यादा होना।
  • जोड़ों की त्वचा का रात के वक्त गर्म होना।
  • जोड़ों में दर्द का होना।
  • जोड़ों में सूजन की समस्या का होना।
  • भूख न लगना।
  • थकान महसूस करना।
  • वही युवाओं में दर्द की बात की जाए तो उनमे बाजुओं के जॉइन्ट्स में दर्द का होना।
  • पैरों के जोइंट्स में दर्द का होना।
  • घुटने में दर्द का होना।
  • पीठ और गर्दन में दर्द का महसूस होना।

बैक्टीरियल जॉइन्ट इन्फ्लेमेशन का इलाज कैसे किया जाता है ?  

इसके इलाज को अनुभवी डॉक्टरों के द्वारा निम्न तरीके से किया जाता है, जैसे ; 

  • अगर जोड़ों में दर्द की परेशानी आपको शुरुआती तौर पर है, तो ऐसे में डॉक्टर आपको ओरल एंटीबायोटिक मेडिसिन लेने की सलाह देते है।
  • अगर किसी व्यक्ति को बैक्टीरियल जॉइन्ट इन्फ्लेमेशन (BJI) की समस्या ज्यादा है, तो डॉक्टर ऐसे में पेशेंट के नसों में एंटीबायोटिक इंजेक्शन लगाते है। 
  • वहीं अगर आपको ये समस्या पूरानी है, तो आपको सर्जरी का सहारा लेना पड़ सकता है।
  • अगर आप अपने जोड़ो में दर्द की समस्या की वजह से बहुत ज्यादा परेशान है तो इससे बचाव के लिए आपको इसके लक्षण शुरुआती दौर पर दिखाई देने पर ही हुंजन हॉस्पिटल के डॉक्टर का चयन करना चाहिए।

निष्कर्ष :

जोड़ों में दर्द की समस्या को व्यक्ति को नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए, क्युकि अगर हम इसके शुरुआती लक्षण नज़र आने पर इसका इलाज करवाते है तो हमें काफी फ़ायदा देखने को मिलता है और साथ ही हमे सर्जरी का भी सहारा नहीं लेना पड़ता और हम जोड़ों के दर्द की समस्या से खुद का बचाव आसानी से कर पाते है।

Categories
Hindi Joint Replacement Surgery

जानिए घुटना बदलने की क्या है सबसे अच्छी उम्र ?

घुटना जोकि व्यक्ति के शरीर में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखता है क्युकी इस के बल पर वो अपने शरीर को खड़ा कर पाते है और साथ ही सही घुटने की मदद से व्यक्ति दूरदूर के सफर भी आसानी से तय कर सकता है। पर किसी कारवश यदि इनमे परेशानी आ जाए तो इसको हम कैसे और किस उम्र में ठीक करवा सकते है इसके बारे में आज के आर्टिकल में बात करेंगे, तो अगर आप भी घुटने में दर्द की समस्या से परेशान है तो इस लेख के साथ अंत तक जरूर बने रहें ;

घुटने में दर्द की समस्या क्या है ?

  • घुटने वह जोड़ है जहां पटेला जांघ की हड्डी और निचले पैर की हड्डियां मिलती है। वही त्वचा, मांसपेशियां, टेंडन, उपास्थि, स्नायुबंधन, नसें, और रक्त वाहिकाएं सभी आपके घुटनों का निर्माण करती है, और ये सभी क्षति, संक्रमण और अन्य समस्याओं के लिए अतिसंवेदनशील होते है जो घुटने की परेशानी को पैदा कर सकते है।

  • तो घुटने का दर्द एक आम शिकायत है जो सभी उम्र के लोगों को प्रभावित करती है। कई दफा गंभीर घुटने का दर्द चोटों का कारण भी हो सकता है।

अगर आपके घुटने में भी दर्द है तो इसके लिए आप रोबोटिक घुटना बदलने की सर्जरी का चयन भी कर सकते है।

डॉक्टर का चयन कब करना चाहिए घुटने की सर्जरी के लिए ?

आपको डॉक्टर का चयन निम्न तरह की स्थिति आने पर करना चाहिए, जैसे ;

  • घुटने में जटिल सूजन होने पर।

  • घुटने में गंभीर दर्द हो।

  • घुटने में दर्द के कारण बुखार की समस्या हो।

  • जोड़ के आसपास सूजन की समस्या हो।

  • जब व्यक्ति घुटने में दर्द के कारण चलने में असमर्थ हो आदि।

घुटने की सर्जरी को किस उम्र में करवाना चाहिए !

  • तो सही मायने में देखा जाए तो घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी कराने वाले मरीज की औसत आयु लगभग 65 वर्ष है। वही अधिकतर घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी गंभीर गठिया से पीड़ित बुजुर्गों में की जाती है, जबकि 50 वर्ष से कम उम्र वालों को युवा माना जाता है और उन्हें 65 वर्ष की आयु तक इंतजार करने के लिए कहा जाता है।

  • वही घुटने का प्रतिस्थापन परंपरागत रूप से वृद्ध लोगों में किया जाता है। तो कई बार वयस्कों में घुटने का दर्द अगर गंभीर हो जाए तो 50 वर्ष से कम उम्र के लोग भी संपूर्ण घुटने के प्रतिस्थापन से लाभ उठा सकते है।

घुटना बदलने का ऑपरेशन क्या है ?

  • घुटने को बदलने के लिए सबसे पहले कुल घुटने का प्रतिस्थापन या पूरे घुटने को ही बदल दिया जाता है।

  • आंशिक घुटने का प्रतिस्थापन में मरीज़ के केवल प्रभावित हिस्से को ही बदला जाता है।

  • वही द्विपक्षीय घुटने का प्रतिस्थापन में दोनों घुटनों को एक ही समय में बदल दिया जाता है।

घुटना बदलने के लिए बेस्ट हॉस्पिटल !

  • यदि आपके घुटने में किसी भी तरह का दर्द है जिसने आपको काफी परेशान कर दिया है तो इससे बचाव के लिए आपको हुंजन हॉस्पिटल का चयन करना चाहिए। क्युकी इस हॉस्पिटल में आधुनिक उपकरणों और इस हॉस्पिटल के द्वारा खुद से बनाए गए रोबोट से व्यक्ति के घुटने की सर्जरी की जाती है। वही इस हॉस्पिटल के डॉक्टरों को भी काफी सालों का अनुभव भी है घुटने सर्जरी को लेकर।

Categories
Joint Replacement Surgery

पंजाब के हुंजन सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल में पहले रोबोटिक घुटने की सर्जरी का मिला बेहतरीन इलाज !

रोबोटिक घुटने की सर्जरी का नाम तो आपने सुना ही होगा की किस तरह ये सर्जरी घुटने के दर्द से पीड़ित व्यक्ति को बाहार निकालती है। तो आज हम इसी सर्जरी के बारे में बात करेंगे और ये भी जानेंगे की हुंजन हॉस्पिटल में इस सर्जरी की शुरुआत कब की गई थी और इस सर्जरी से इलाज करवाने वाले मरीजों को कितना फ़ायदा हुआ और इस हॉस्पिटल में सर्जरी को करवाने में लागत क्या लगती है । वही इस सर्जरी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी हम आज के लेख में प्रस्तुत करेंगे ;

क्या है घुटना बदलने की सर्जरी ?

  • घुटना बदलना या घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी की जरूरत उन लोगों को पड़ती है, जिन्हें गंभीर गठिया या घुटने की गंभीर चोट है। वही इस प्रक्रिया को आर्थ्रोप्लास्टी या टोटल नी रिप्लेसमेंट भी कहा जाता है। यह सर्जिकल प्रक्रिया सर्जन को बेहतर कार्रवाई करने के लिए मार्गदर्शन हेतु कंप्यूटेड टोमोग्राफी स्कैन या 3डी मॉडल का उपयोग करने की अनुमति भी देती है।
  • इसके अलावा मेकोप्लास्टी रोबोटिक-असिस्टेड घुटना रिप्लेसमेंट की रोबोटिक सर्जरी ने सर्जिकल उपचार के तरीकों में काफी बदलाव लाए हैं। वही इस सर्जरी का चयन वो लोग करते है, जो भीतरी घुटने के कोली, बाहरी घुटने की कोली, या शीर्ष घुटने की कोली से परेशान है। 
  • अगर आप भी घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी करवाना चाहते है तो हुंजन सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल के अनुभवी डॉक्टर, “डॉ. बलवंत सिंह हुंजन” से जरूर मुलाकात करें, क्युकि मेकोप्लास्टी रोबोटिक-असिस्टेड घुटना रिप्लेसमेंट सर्जरी को इस हॉस्पिटल में लाने के लिए इन्होने काफी मेहनत की है ताकि लोगों को घुटने के दर्द से आराम मिल सकें और इस सर्जरी के बदौलत वो अपने पैरों पर अच्छे से चल सकें।

रोबोटिक घुटना बदलने के सर्जरी की जरूरत किन्हे होती है !

  • जो चलने फिरने में असमर्थ होते है अपने घुटनो के कारण वो इस सर्जरी का चयन इस हॉस्पिटल से कर सकते है। 
  • अगर आपके घुटने में बहुत ज्यादा दर्द है जो आपको चलने में असमर्थ बनाता है तो आप माको रोबोटिक आर्म-असिस्टेड टेक्नोलॉजी से गुजर सकते है। चूंकि घुटने के प्रतिस्थापन के विभिन्न विकल्प है, लेकिन सबसे अच्छा विकल्प चुनने के लिए डॉक्टर पहले आपकी स्थिति का विश्लेषण करेंगे। सब कुछ जानने के बाद ही इस हॉस्पिटल के डॉक्टरों के द्वारा सर्जरी का कार्य शुरू किया जाएगा। वही सर्जरी को करने से पहले डॉक्टर निम्नलिखित जाँच करेंगे, जैसे:
  • आपका सबसे पहले पूरे शरीर का जाँच किया जाएगा। 
  • घुटने के ब्रेसिज़ की जाँच होगी। 
  • कॉर्टिसोन शॉट्स को देखा जाएगा। 
  • सूजनरोधी औषधियाँ का चयन किया जाएगा परीक्षण के दौरान।   

अगर घुटने के दर्द ने आपके कमर के दर्द को बढ़ा दिया है, तो इसके लिए आपको लुधियाना में बेस्ट स्पाइन स्पेशलिस्ट का चयन करना चाहिए।

रोबोटिक घुटना बदलने की सर्जरी या माको रोबोटिक आर्म-असिस्टेड टेक्नोलॉजी की लागत क्या है ?

  • इस सर्जरी के लागत की बात करें तो पूरे भारत में घुटने की सर्जरी की औसतन लागत आमतौर पर ₹1.5 लाख से ₹2.3 लाख के बीच होती है। वही हुंजन हॉस्पिटल में इस सर्जरी को काफी किफायती दाम में किया जाता है।

घुटने की सर्जरी के लिए बेस्ट हॉस्पिटल ?

  • अगर आप सच में घुटने के दर्द से काफी परेशान है तो इससे बचाव के लिए आपको हुंजन सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल का चयन करना चाहिए। 
Categories
Hindi Uncategorized

बिना चीर-फाड़ के, टूटे हुए एंकल लिगामेंट को कैसे ठीक करें ?

 सामान्य चोट या खेल-कूद की वजह से एंकल (टखने) का टूटना किसी गंभीर समस्या से कम नहीं है, इसके अलावा अगर टखने टूटने की समस्या हमारे सामने आ भी जाए, तो कैसे हम इससे खुद का बचाव कर सकते है वो भी बिना सर्जरी की मदद से। तो जानते है की आखिर एंकल टूटने की समस्या क्यों उत्पन होती है, और अगर उत्पन हो भी जाए तो कैसे हम इससे खुद का बचाव कर सकते है ;

क्या है टूटे हुए या लिगामेंट एंकल की समस्या ?

  • चलते-चलते अचानक पैरों का मुड़ना या कई बार खेलते वक्त ऐड़ी का मुड़ना व्यक्ति के लिए बहुत सी समस्याएं उत्पन्न कर सकता है।
  • वही एंकल में चोट के ज्यादा तर मामले खासतौर पर खिलाड़ियों में देखने को मिलते है, मगर बता दे आपको की यह समस्या किसी भी उम्र में ऐड़ी मुड़ने पर हो सकती है।

अगर आपको भी टखने में चोट लग गई है जिसका असर काफी गंभीर नज़र आ रहा है तो बिना देर किए घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी का चयन करें।

टूटे हुए एंकल या लिगामेंट टूटने के कारण क्या है ?

  • फुटबॉल,बास्केटबॉल और स्कीइंग आदि में जब घुटना ज्यादा स्ट्रेच हो जाता है तब एक स्थिति ऐसी आ जाती है कि लिगामेंट खिंचते हुए टूट जाता है। ऐसे में घुटने का सुजना और उसमें दर्द का होना शामिल हो जाता है।
  • वही सही साइज के जूते न पहनने, ऊंचे-नीचे रास्तों पर चलने, ऊंची हिल की सैंडिल पहनने से भी ये समस्या उत्पन्न हो जाती है।

लिगामेंट क्या है ?

  • सही मायने में देखा जाएँ तो लिगामेंट्स रस्सीनुमा तंतुओं के ऐसे समूह हैं, जो हड्डियों को आपस में जोड़कर उन्हें स्थायित्व प्रदान करते हैं। इस कारण जोड़ सुचारु रूप से कार्य करते हैं। घुटने का जोड़ घुटने के ऊपर फीमर और नीचे टिबिया नामक हड्डी से मिलकर बनता है।

अगर आपके घुटने में दर्द या चोट की वजह से उसका दर्द रीढ़ की हड्डी के जोड़ों तक फैल गया है तो इससे बचाव के लिए आपको लुधियाना में सर्वश्रेष्ठ स्पाइन सर्जन से संपर्क करना चाहिए।

इलाज क्या है टूटे हुए एंकल (टखने) को जोड़ने का ?

  • एंकल इंजरी में दवाईयों, बर्फ की सेक एवं बैंडेज/प्लास्टर द्वारा इसका इलाज संभव है। किन्तु गंभीर मामलों में जब ऐड़ी की लिगामेंट पूरी तरह टूट जाती है तब सर्जरी की आवश्यकता पड़ती है।
  • इसके अलावा घुटने का इलाज करने के लिए अब नई तकनीकों का प्रयोग किया जाता है और इस तकनीक में बड़ा चीरा नहीं लगाया जाता और आर्थ्रोस्कोपी तकनीक से मामूली चीरे के जरिए इसकी सर्जरी संभव की जाती है।
  • अगर आपके घुटने में मामूली सी चोट है तो इससे निजात पाने के लिए आपको कुछ दवाइयां और बर्फ की सेक का सेवन करना चाहिए। लेकिन समस्या गंभीर होने पर आपको समय रहते घुटने की सर्जरी का चयन करना चाहिए।

टूटे हुए एंकल (टखने) या लिगामेंट से बचाव के लिए बेस्ट हॉस्पिटल ?

  • यदि आपके टखने बुरी तरीके से टूट चुके है तो इससे बचाव के लिए आपको हुंजन हॉस्पिटल के संपर्क में आना चाहिए। इसके अलावा टखनों का टूटना अपने साथ कई और समस्याओं को जन्म दे सकता है।
  • इसलिए टखनों में गंभीर समस्या होने पर बेहतरीन डॉक्टर के संपर्क में जरूर से आए।
Categories
Joint Replacement Surgery

The Top 5 Reasons Why Joint Replacement Can Transform Your Life

Issues like joint pain and mobility can significantly influence your quality of life, making even everyday tasks a challenge. However, the latest medication offers a solution that might possibly transform your life: joint replacement surgery. Whether you’re considering knee replacement surgery or looking for the spine surgeon in Ludhiana, joint replacement systems give various advantages. In this blog, we will investigate the top five reasons why joint replacement can be a life-evolving choice.

  1. Relieve Chronic Pain and Discomfort:

    One of the essential reasons individuals choose joint replacement surgery is to mitigate chronic pain and discomfort. Conditions like osteoarthritis, rheumatoid joint inflammation, or joint degeneration can cause horrifying pain, restricting your mobility and ruining your capacity to perform everyday exercises. Joint replacement surgery, whether it’s a knee replacement or spine surgery, intends to supplant the harmed joint with an artificial joint, really lessening pain and restoring capability.

  2. Restore Mobility and Independence:

    Joint pain and stiffness can seriously limit your scope of movement and independence. Joint replacement surgery can assist with restoring your mobility and freedom of development, empowering you to take part in exercises you once enjoyed. With a successful joint replacement, you can walk, climb steps, work out, and perform routine undertakings without the limits forced by chronic joint issues.

  3. Improve Quality of Life:

    Living with chronic joint pain can negatively affect your overall well-being. By choosing joint replacement surgery, you can encounter a significant improvement in your quality of life. Diminished pain and expanded mobility can prompt upgraded overall well-being, better sleep, expanded support in social exercises, and an overall feeling of satisfaction and happiness.

  4. Long-Term Durability and Functionality:

    Advancements in clinical innovation and surgical techniques have greatly improved the durability and functionality of joint replacements. Artificial joints are designed to copy the normal joint’s construction and development, guaranteeing long-term effectiveness. Whether you go through knee replacement or spine surgery, the objective is to give you a dependable, long-enduring joint replacement that permits you to continue a functioning and satisfying life.

  5. Faster Recovery and Rehabilitation:

    One more significant benefit of joint replacement surgery is the availability of effective postoperative rehabilitation programs. Rehabilitation plays a critical job in enhancing the consequences of joint replacement surgery. Skilled physical specialists will direct you through customized activities and treatments to fortify the encompassing muscles, improve joint dependability, and amplify your recovery. With an extensive rehabilitation plan, you can expect a faster and smoother recovery process.

Conclusion:

 If you’re considering joint replacement, consult with the specialists at Hunjan Hospital, known for their obligation to greatness and patient care. Whether you’re looking for the best spine surgeon in Ludhiana or exploring knee replacement choices, their accomplished group will direct you through the whole cycle, guaranteeing a successful joint replacement and a recharged rent on life. Venture out towards a pain-free and dynamic future by considering joint replacement surgery and embracing the life-changing potential outcomes it offers.

Categories
Arthroscopy

भारत में आर्थोस्कोपिक और रोबोटिक ऑपरेशन कैसे दिलाएगा घुटने के दर्द से आराम ?

 घुटनों में दर्द का होना व्यक्ति में काफी परेशानियों को खड़ी कर देता है, वही इसका दर्द उसके चलने फिरने में रोक लगा देता है। वही ये दर्द व्यक्ति को क्यों होता है और अगर घुटने में दर्द की समस्या हो भी जाए तो व्यक्ति इससे कैसे खुद का बचाव कर सकता है या वो कौन-सी ऐसी सर्जरी है जिसकी मदद से व्यक्ति खुद को घुटने की समस्या से बचा सकता है इसके बारे में हम बात करेंगे, इसलिए अगर आप भी घुटने में दर्द की समस्या का सामना कर रहें है तो आज का आर्टिकल आपको इस दर्द से बाहर निकालने के उपाय के बारे में बताएगा ;

क्या है घुटना बदलने की सर्जरी ?

  • एक आर्थोपेडिस्ट हड्डियों से संबंधित समस्याओं के निदान और उपचार में माहिर होता है। यह हड्डियों और घुटनो में दर्द की समस्या का अच्छे से निदान करते है जिनमे शामिल है, जैसे ;
  • शारीरिक परीक्षण, जिसमें डॉक्टर घुटने के जोड़ों के दर्द, कार्य, लक्षण आदि का आकलन करते है।
  • स्थिति का कारण निर्धारित करने के लिए परिवार और चिकित्सा इतिहास की विस्तृत चर्चा करना।
  • डायग्नोस्टिक इमेजिंग टेस्ट जैसे कि एक्स-रे, एमआरआई आदि की सिफारिश की जाती है ताकि घुटने के जोड़ की शिथिलता का पता चल सके।
  • घुटने का ऑपरेशन यानी नी रिप्लेसमेंट सर्जरी के दौरान घुटने के ख़राब हिस्से को प्रोस्थेटिक से बदला जाता है, मरीज के घुटने के क्षतिग्रस्त हिस्से का नाप लेकर। वही घुटने के ऑपरेशन की प्रक्रिया को तीन भागों में बांटा जा सकता है।
  • जिसमे से पहले है, एनेस्थीसिया देना।
  • दूसरा क्षतिग्रस्त हिस्सों को प्रोस्थेटिक से बदलना।
  • डिस्चार्ज प्रक्रिया का होना आदि।

 

क्या है आर्थोस्कोपिक और रोबोटिक ऑपरेशन ?

  • आर्थोस्कोपिक आपके घुटने में दर्द और अन्य लक्षण चल रहे हैं तो आपका डॉक्टर आपको घुटने की आर्थोस्कोपी कराने की सलाह दे सकता है। यदि आपको पहले से ऑस्टियोआर्थराइटिस है तो घुटने की आर्थ्रोस्कोपी आपके घुटने के दर्द और जकड़न को बेहतर नहीं बना सकती है। आर्थोस्कोपिक सर्जरी आम तौर पर कंधे, कूल्हे, कलाई और घुटनो के लिए की जाती है।
  • वही रोबोटिक ऑपरेशन को भी बेहतरीन घुटना बदलने की सर्जरी मानी जाती है। इसके अलावा घुटने के दर्द को कम करने के लिए आप लुधियाना में बेस्ट स्पाइन सर्जन का चयन कर सकते है।

घुटने में दर्द की समस्या क्यों होती है ?

  • घुटनों में दर्द की समस्या तब होती है, जब कुछ मांसपेशियां अन्य मांसपेशियों की अपेक्षा अधिक काम करती हैं, ऐसे में असंतुलन के कारण ये समस्या उत्पन होती है। इसके अलावा चोट लगना, गठिया, एसीएल टूटना, फ्रैक्चर होना, आर्थराइटिस, बर्साइटिस, बैठने का गलत तरीका आदि के कारण भी कम उम्र के लोगों में घुटने के दर्द का कारण हो सकता है।

घुटने की सर्जरी के लिए बेहतरीन हॉस्पिटल !

  • यदि आप भी घुटने में दर्द की समस्या से परेशान है तो इससे निजात पाने के लिए आपको हुंजन हॉस्पिटल का चयन करना चाहिए। वही आपको बता दे की इस हॉस्पिटल में घुटने की सर्जरी काफी अच्छे से की जाती है और इस हॉस्पिटल को घुटने की सर्जरी के लिए काफी अच्छा माना जाता है। अगर आप भी घुटने में दर्द की समस्या से परेशान है तो इस सर्जरी का चयन हुंजन हॉस्पिटल से जरूर करें।

निष्कर्ष :

घुटने में सामान्य सी भी समस्या होने पर बिना डॉक्टर के सलाह के कोई भी उपचार न अपनाएं।