Categories
Joint Replacement Surgery

पंजाब के हुंजन सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल में पहले रोबोटिक घुटने की सर्जरी का मिला बेहतरीन इलाज !

रोबोटिक घुटने की सर्जरी का नाम तो आपने सुना ही होगा की किस तरह ये सर्जरी घुटने के दर्द से पीड़ित व्यक्ति को बाहार निकालती है। तो आज हम इसी सर्जरी के बारे में बात करेंगे और ये भी जानेंगे की हुंजन हॉस्पिटल में इस सर्जरी की शुरुआत कब की गई थी और इस सर्जरी से इलाज करवाने वाले मरीजों को कितना फ़ायदा हुआ और इस हॉस्पिटल में सर्जरी को करवाने में लागत क्या लगती है । वही इस सर्जरी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी हम आज के लेख में प्रस्तुत करेंगे ;

क्या है घुटना बदलने की सर्जरी ?

  • घुटना बदलना या घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी की जरूरत उन लोगों को पड़ती है, जिन्हें गंभीर गठिया या घुटने की गंभीर चोट है। वही इस प्रक्रिया को आर्थ्रोप्लास्टी या टोटल नी रिप्लेसमेंट भी कहा जाता है। यह सर्जिकल प्रक्रिया सर्जन को बेहतर कार्रवाई करने के लिए मार्गदर्शन हेतु कंप्यूटेड टोमोग्राफी स्कैन या 3डी मॉडल का उपयोग करने की अनुमति भी देती है।
  • इसके अलावा मेकोप्लास्टी रोबोटिक-असिस्टेड घुटना रिप्लेसमेंट की रोबोटिक सर्जरी ने सर्जिकल उपचार के तरीकों में काफी बदलाव लाए हैं। वही इस सर्जरी का चयन वो लोग करते है, जो भीतरी घुटने के कोली, बाहरी घुटने की कोली, या शीर्ष घुटने की कोली से परेशान है। 
  • अगर आप भी घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी करवाना चाहते है तो हुंजन सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल के अनुभवी डॉक्टर, “डॉ. बलवंत सिंह हुंजन” से जरूर मुलाकात करें, क्युकि मेकोप्लास्टी रोबोटिक-असिस्टेड घुटना रिप्लेसमेंट सर्जरी को इस हॉस्पिटल में लाने के लिए इन्होने काफी मेहनत की है ताकि लोगों को घुटने के दर्द से आराम मिल सकें और इस सर्जरी के बदौलत वो अपने पैरों पर अच्छे से चल सकें।

रोबोटिक घुटना बदलने के सर्जरी की जरूरत किन्हे होती है !

  • जो चलने फिरने में असमर्थ होते है अपने घुटनो के कारण वो इस सर्जरी का चयन इस हॉस्पिटल से कर सकते है। 
  • अगर आपके घुटने में बहुत ज्यादा दर्द है जो आपको चलने में असमर्थ बनाता है तो आप माको रोबोटिक आर्म-असिस्टेड टेक्नोलॉजी से गुजर सकते है। चूंकि घुटने के प्रतिस्थापन के विभिन्न विकल्प है, लेकिन सबसे अच्छा विकल्प चुनने के लिए डॉक्टर पहले आपकी स्थिति का विश्लेषण करेंगे। सब कुछ जानने के बाद ही इस हॉस्पिटल के डॉक्टरों के द्वारा सर्जरी का कार्य शुरू किया जाएगा। वही सर्जरी को करने से पहले डॉक्टर निम्नलिखित जाँच करेंगे, जैसे:
  • आपका सबसे पहले पूरे शरीर का जाँच किया जाएगा। 
  • घुटने के ब्रेसिज़ की जाँच होगी। 
  • कॉर्टिसोन शॉट्स को देखा जाएगा। 
  • सूजनरोधी औषधियाँ का चयन किया जाएगा परीक्षण के दौरान।   

अगर घुटने के दर्द ने आपके कमर के दर्द को बढ़ा दिया है, तो इसके लिए आपको लुधियाना में बेस्ट स्पाइन स्पेशलिस्ट का चयन करना चाहिए।

रोबोटिक घुटना बदलने की सर्जरी या माको रोबोटिक आर्म-असिस्टेड टेक्नोलॉजी की लागत क्या है ?

  • इस सर्जरी के लागत की बात करें तो पूरे भारत में घुटने की सर्जरी की औसतन लागत आमतौर पर ₹1.5 लाख से ₹2.3 लाख के बीच होती है। वही हुंजन हॉस्पिटल में इस सर्जरी को काफी किफायती दाम में किया जाता है।

घुटने की सर्जरी के लिए बेस्ट हॉस्पिटल ?

  • अगर आप सच में घुटने के दर्द से काफी परेशान है तो इससे बचाव के लिए आपको हुंजन सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल का चयन करना चाहिए।