क्या है आर्थोपेडिक फिजियोथेरेपी ?
PPदि आपके शरीर में किसी भी तरह की चोट या कोई अन्य अंधरुनि समस्या उत्पन हो गई है तो इससे निजात पाने के लिए आप आर्थोपेडिक फिजियोथेरेपी का चयन कर सकते है तो यदि आप अपने शरीर में लगे चोट की समस्या से निजात पाना चाहते है, तो आर्टिकल के साथ अंत तक जरूर से बने रहे ;
आर्थोपेडिक फिजियोथेरेपी क्या है ?
- आर्थोपेडिक फिजियोथेरेपी मुख्य रूप से मस्कुलोस्केलेटल सिस्टम को प्रभावित करने वाले आर्थोपेडिक्स और उपचार स्थितियों पर ध्यान केंद्रित करती है , जो जोड़ों, मांसपेशियों, हड्डियों, स्नायुबंधन और टेंडन से बनी होती हैं। यह मस्कुलोस्केलेटल सिस्टम के विकारों का निदान, प्रबंधन और इलाज करती है और आर्थोपेडिक सर्जरी के बाद रोगियों को ठीक भी करती है।
- वहीं फिजियोथेरेपी मुख्य तौर पर चोट और हड्डियों व टिश्यू के दर्द को कम करता है। तो आप भी अगर अपने चोट और हड्डियों के दर्द को कम करना चाहते है, तो लुधियाना में फिजियोथेरेपी का चयन करें।
आर्थोपेडिक फिजियोथेरेपी इलाज की जरूरत किसे है ?
- यदि आप लिगमेंट तनाव, मोच या टूट, ऑस्टियोपोरोसिस, रूमेटोइड, स्पोंडिलोलिसिस, फ्रैक्चर , स्कोलियोसिस और कूल्हे, कंधे, घुटने और पैर / टखने के सर्जरी दोबारा करवाना चाहते है तो इसके दर्द से छुटकारा पाने के लिए आप ऑर्थोपेडिक सर्जरी का प्रयास कर सकते हैं।
यदि चोट लगने की वजह से आपके टखने में दर्द की समस्या है या आपका टखना अंदर से ख़राब हो चूका है तो इसके लिए आप लुधियाना में सबसे अच्छा हड्डियों का अस्पताल का चयन कर सकते है।
आर्थोपेडिक फिजियोथेरेपी में इलाज की स्थिति क्या है ?
- ऑर्थोपेडिक फिजियोथेरेपी द्वारा इलाज की जाने वाली स्थितियां की बात करे तो- लिगामेंट तनाव, मोच या चोट, ऑस्टियोपोरोसिस, रूमेटोइड, स्पोंडिलोलिसिस, फ्रैक्चर पुनर्वास, स्कोलियोसिस और कूल्हे, कंधे, घुटने और पैर की सर्जरी से गुजर रहे हैं, तो प्री-ऑपरेटिव फिजियोथेरेपी आपको शारीरिक और हृदय रोग को मजबूत करने में मदद करेगी। यह सर्जरी के बाद जल्दी रिकवरी में मदद करती है।
- वही इसमें इलाज की बात करें तो विभिन्न ऑर्थोपेडिक स्थितियों को हल करने के लिए विभिन्न भौतिक उपचार उपलब्ध हैं। जैसे मैनुअल थेरेपी एक सावधानीपूर्वक वर्गीकृत प्रणाली है, जिसमें जोड़ों के दर्द को कम करने के लिए इसे स्थानांतरित किया जाता है। जोड़ों की सामान्य गतिशीलता बहाल करने के लिए मोबिलिज़ेशन, आपरेशन और अन्य तकनीकों का उपयोग भी किया जाता है।
आर्थोपेडिक का मतलब क्या है ?
- ऑर्थोपेडिक सर्जरी की वह शाखा है जिसमे मस्कुलोस्केलेटल सिस्टम यानी हड्डी, जोड़ों, मांसपेशियों, लिगामेंट और टेंडन से जुड़ी समस्याओं का उपचार और सर्जरी किया जाता है। ऑर्थोपेडिक डॉक्टर को ऑर्थोपेडिस्ट कहा जाता है जो सर्जरी और उपचार दोनो में विशेषज्ञ माने जाते हैं।
फिजियोथेरेपिस्ट किस बीमारी का इलाज करते है ?
- फिजियोथेरेपिस्ट भौतिक चिकित्सा द्वारा उपचारित रोगों की सूची में न्यूरोलॉजिकल विकार, आनुवंशिक, या मस्कुलोस्केलेटल विकार, साथ ही साथ खेल चोटें या यहां तक कि चक्कर आना जैसी सामान्य समस्याओं का इलाज ये करते हैं।
सुझाव :
यदि आप भी हड्डी, जोड़ों, मांसपेशियों, लिगामेंट और टेंडन या मस्कुलोस्केलेटल विकार का इलाज करवाना चाहते है तो इसके लिए आप हुंजन हॉस्पिटल का चयन कर सकते है।
निष्कर्ष :
उम्मीद करते है की आपको पता लग गया होगा की आर्थोपेडिक फिजियोथेरेपी क्या है और इसकी जरूरत कब पड़ती है। तो आपको अगर उपरोक्त समस्याओ या आंतरिक चोट-चपेट लग गई हो और वो आपको काफी परेशान कर रही हो तो इसके लिए आप आर्थोपेडिक फिजियोथेरेपी का चयन कर सकते है।
Related Post
क्या वाक्य ही नी रिप्लेसमेंट सर्जरी से किया जा सकता है घुटनों से जुड़ी समस्याओं का सटीक इलाज ?
By: Hunjan_Hospital
September 18, 2024
सिंथेटिक और प्लास्टर कास्ट से जुड़े 8 ऐसी युक्तियों, जो करें जल्दी ठीक होने में मदद
By: Hunjan_Hospital
September 13, 2024
सफलतापूवर्क मिली नी रिप्लेसमेंट की सर्जरी के साथ एक मरीज़ ने अपनी यात्रा के बारे में संपूर्ण जानकारी
By: Hunjan_Hospital
September 9, 2024